
मीडिया के विशाल अंतर्जाल में अनेक घटकों का समावेश है। इसके ताने-बाने को निरंतर देखभाल और साज-सम्भाल की जरूरत स्वयं मीडिया से जुड़े घटक करते रहें,शायद इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। इस दिशा में मीडिया विमर्श के बढ़ते कदमों से काफी उम्मीदें हैं। यह पत्रिका जनसंचार के विविध आयामों पर उपयोगी सामग्री प्रकाशित कर निरंतर अपनी जगह बना रही है।
- डा. रमन सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
No comments:
Post a Comment